संस्थान का आजीवन सदस्यता अभियान शुरू
बाड़मेर 10 अक्टूबर। जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान बाड़मेर की बैठक अध्यक्ष् भैरूसिह फुलवारिया की अध्यक्षता में कन्या छात्रावास परिसर के पास कार्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प् अर्पित कर शुरू की गई। बैठक में संस्थान अध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया ने कहा कि समाज में बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने एवं जागृति की अलख जगाने के लिए हमारा टीम भावना से प्रयास जारी है। षिक्षित बालिकाऐं समाज के उत्थान का आईना होता है। समाज बंधुओं से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करने का आह्वान किया।
कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल ने बताया कि समाज की आम बैठक के पूर्व निर्णय अनुसार समाज में षिक्षा के क्षेत्र में विकास व्यवस्था बालिका-षिक्षा एवं नई कार्य योजना का कार्य जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान द्वारा किया जा रहा है। समाज में बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कन्या छात्रावास का निर्माण पूर्व में किया जा चुका है। इसमें समाज के भामाषाहों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। कन्या छात्रावास हेतु अनुमानित 5 लाख रूपये का बजट शेष है। छात्रावास निर्माण में 1 लाख रूपये सहयोग राषि देने पर भामाषाह अमरचंद नवल का स्वागत बहुमान करने का निर्णय लिया गया। भामाषाह अमरचंद नवल के सुझाव अनुसार प्रति सदस्य 1100/- रूपये सहयोग राषि लेकर संस्थान का आजीवन सदस्यता अभियान शुरू किया गया। सदस्यता अभियान की शुरूआत में षिक्षक नेता राजेन्द्र कुमार फुलवारिया ने संस्थान के समाज हितैषी बालिका षिक्षा के क्षेत्र में कार्य मंे रूचि दिखाते हुए सदस्यता ग्रहण की। बैठक में जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, संस्थान अध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिय, कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल भामाषाह अमरचंद नवल, षिक्षक नेत राजेन्द्र कुमार फुलवारिया, संत रविदास संस्थान कोषाध्यक्ष बाबुलाल मोसलपुरिया, हेमारज ईष्वरदास, लीलाराम नरेन्द्र जाटोल, दिनेष गोसई, भगवानदास नवल, भगवानदस फुलवारिया सहित समाज के कई बंधु उपस्थित रहे।
भैरूसिह फुलवरिया
अध्यक्ष
जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान, बाड़मेर
मो. 9413183704