दिगंबर जैन मंदिर के पीछे बने नाले की सफाई की मांग

अजमेर 10/10/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव माणकचंद गंगवाल ने जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल व नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत से जवाहर नगर सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पीछे बना हुआ नाला जो कि पिछले कई वर्षों से गंदगी से भरा पड़ा है जिससे मौसमी बीमारिया फ़ैल रहे है और मच्छरों का भरी प्रकोप है साथ ही जैन मंदिर में पूजा पाठ करने, दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि अजमेर सिटी को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया जा चुका है वहीँ शहर मूलभूत समस्याओं को तरस रहा है | गंगवाल व अग्रवाल ने जिला कलेक्टर व महापौर से उक्त समस्या के निदान हेतु दिश्निर्देश देने की मांग की है |
मांग करने वालों में मंदिर अध्यक्ष पारसमल पाटनी, उपाध्यक्ष मुन्नालाल पाटनी, मंत्री सुभाष पाटनी, सुभाष गंगवाल, पदाम्कांत जैन, पुखराज जैन, छीतरमल गदिया, प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि सहित तमाम मंदिर व फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |

विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव

error: Content is protected !!