राज्य बीमा की कार्यप्रणाली व ऑनलाईन प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला 17 अक्टूबर को

beawar-samacharब्यावर,14 अक्टूबर। साधारण बीमा योजना, जीपीएफ, एनपीएस एवं राज्यबीमा की ऑनलाईन कार्यप्रणाली व प्रशिक्षण के संबंध में कार्यालय सहायक निदेशक राज्यबीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर में कार्यशाला का आयोजन 17 अक्टूबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। कार्यशाला में उपखण्ड ब्यावर क्षेत्रा से संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।–00–
ब्यावर उपखण्ड स्तरीय रैगर समाज
प्रतिभावान सम्मान समारोह 16 अक्टूबर को
ब्यावर, 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय शोषित परिषद (राज.स्टेट यूनिट) एवं रैगर समाज जमालपुरा द्वारा जमालपुरा स्थित श्रीगंगा मैया मंदिर प्रांगण ब्यावर में उपखण्ड स्तरीय रैगर समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह रविवार 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
प्रदेशाध्यक्ष बीरमराम भट्ट ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्रा एवं उपाध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग श्री विकेश खोलिया होंगे। अध्यक्षता श्री खेमचन्द चोरोटिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष रैगर समाज नवनिर्माण महासमिति जयपुर अंजूरानी कराड़िया एवं पूर्व महानिदेशक राजस्थान पुलिस श्री पी.एन.रछौया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक शंकरसिंह रावत, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, सभापति बबीता चौहान, पूर्व विधायक केकड़ी बाबूलाल सिंगारिया, राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की सदस्य सुश्री हेमलता कानखेड़िया, निजी सचिव राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग रतनलाल अटल, उपखण्ड अधिकारी मसूदा सुरेश चावला, सर्वश्री धनलाल सिरावत, रामपाल परसौया, रामपाल बोहरा, बद्रीलाल सिंगारिया, डॉ.बी.एल.फानन, विजयलक्ष्मी सांखला, पार्वती जाग्रत, मुकेश मौर्य, लेखराज कवरिया, कमल बाकोलिया, मेघराज बोहरा, सोहनलाल सिंगारिया, गायत्रा सुनारीवाल आदि मौजूद रहेंगे। –00–
रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु फोगिंग
ब्यावर, 14 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जा रहा है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार 13 से 15 अक्टूबर 2016 तक सेन्दड़ा रोड़ से सूर्य महल होटल, राजमहल होटल से कुमावत कॉलोनी, फतेहपुरिया दौयम, जमालपुरा, विकास नगर, व्यास कॉलोनी, सोहन नगर, दयानगर, अमृत कॉलोनी, भार्गव कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 6 में आने वाली गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–
आर्ट एक्सल कोर्स 22 अक्टूबर से
ब्यावर, 14 अक्टूबर। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ब्यावर द्वारा विद्यार्थियों के लिए 5 दिवसीय आर्ट एक्सल कोर्स का आयोजन रांकाजी की बगीची में 22 अक्टूबर से किया जाएगा।
संयोजिका रश्मि जैन के अनुसार आर्ट एक्सल कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास करना है। इस कोर्स के लिए आयोजित शिविर में जयपुर की अनुभवी शिक्षिका अर्पणा सेवाएं देंगी। शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक में जसपाल सिंह हुडा, राजेन्द्रकौर, नरेन्द्र आनन्दानी, कुशाल खत्रा, ऋतु अग्रवाल, अनुपम रूणीवाल, रमेश राखेचा, राजेन्द्र बाड़मेरा आदि मौजूद थे।–00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 14 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा दिपावली पर्व के मद्देनजर विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण 33 केवी छावनी फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 15 अक्टूबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, जिसके कारण विभिन्न 11 केवी फीडर से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे।
सहायक अभियंता सीएसडी प्रथम आशीष खण्डेलवाल के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने कारण 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ से संबंधित क्षेत्रा अमृतकौर अस्पताल रोड़, स्टेशन रोड़, सुन्दर नगर, किशनगंज, महावीरगंज, पुष्करगंज, सेन्दड़ा रोड़, चांग चितार रोड़, जमालपुरा, प्रेमनगर, फतेहपुरिया दौयम आदि प्रभावित होंगे। इसी प्रकार 11 केवी कसाई मौहल्ला फीडर से संबंधित क्षेत्रा चम्पानगर, हाइवे कालोनी, हरिजन बस्ती, कसाई मौहल्ला, पाली बाजार, पिपलिया बाजार, उड़ान चौक, शाहपुरा मौहल्ला, नया बास, मेवाड़ी गेट, ऊन बाजार प्रभावित होंगे।
उन्होंने बताया कि 11 केवी छावनी फीडर, 11 केवी अमृतकौर अस्पताल फीडर एवं 11 केवी पाली बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्रा छावनी, ज्ञानचन्द सिंघल नगर, नवरंग नगर, सीटी थाना, भगत चौराहा, अजमेरी गेट अन्दर व बाहर , तेजा चौक, गोपालजी मौहल्ला, सुरजपोल गेट, बालाजी की खिडकी तेलियान मौहल्ला, कोर्ट कम्पाउण्ड, अमृतकौर हॉस्पिटल, छावनी रोड़, डिग्गी मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, नगर परिषद मार्ग, चांग गेट अन्दर-बाहर, कॉलेज रोड़, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, जटिया कॉलोनी भी प्रभावित होंगे।–00–

error: Content is protected !!