अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को पहुंचाए लाभ

तीन वर्ष में हुए महत्त्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दें प्रत्येक विभाग-सुवालाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर प्रारम्भ

bikaner samacharबीकानेर, 14 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रारम्भ हुए। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप तथा संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव सुवालाल ने खाजूवाला पंचायत समिति के करणीसर भाटियान में शिविर का अवलोकन किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर ग्राम पंचायत स्तर पर ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक अधिकारी, सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को लाभांवित करवाएं। अधिकारी नियमित रूप से ग्रामीणों के बीच जाएं तथा विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को भी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी हों तथा रूट लेवल पर इनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से भी शिविरों का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।

डॉ. रामप्रताप ने कहा कि शिविरों के दौरान बारह विभागों द्वारा विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। प्रत्येक विभाग को इनकी सम्पूर्ण जानकारी हो। शिविर निर्धारित समय पर प्रारम्भ हों तथा कार्य समाप्ति तक चलें। उन्होने कहा कि एनएफएसए के पात्र परिवारों की सूची ग्राम पंचायतों में रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बालिका विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जाएं तथा बालिकाओं के हिमोग्लोबीन जांच करते हुए आवश्यक दवाईयां दें। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार को करणीसर भाटियान में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि श्रम विभाग की योजना के तहत पात्र श्रमिकों का पंजीयन करवाया जाए। इसके लिए उन्होंने ग्राम सेवक तथा ई मित्र संचालक समन्वय के साथ कार्य करें। विकास अधिकारी तथा श्रम विभाग को इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले प्रकरणों को यथासंभव शिविरों के दौरान ही निस्तारित करने के प्रयास किए जाएं। आगामी व्यवस्था तक बांदरवाला की एएनएम को प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार करणीसर भाटियान रहने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। अगली बार शिविरों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव सुवालाल ने कहा कि अगले हफ्ते आयोजित होने वाले शिविरों से पूर्व प्रत्येक विभाग, अपने-अपने विभाग की योजनाओं के फ्लेक्स तैयार कर लें। यह फ्लेक्स शिविरों के दौरान लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने विभागों द्वारा गत तीन वर्षों में किए गए महत्त्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों से संबंधित फ्लेक्स भी शिविरों के दौरान लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम सेवक एवं एएनएम के पास भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों की सूची रहे तथा शिविरों में इनका पठन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी शिविरों की गाइड लाइन का भलीभांति अध्ययन कर लें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो।

जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा शिविरों में किए गए कार्यों की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करवानी होगी। जनसुनवाई से संबंधित प्रत्येक प्रकरण संपर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा तथा उसकी रसीद दी जाएगी। संबंधित एडोप्टर अधिकारी को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने करणीसर भाटियान के सैकण्डरी स्कूल के लिए जमीन आवंटन की पत्रावली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, जिससे भूमि आवंटन की कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

विभागीय स्टाल्स का किया अवलोकन

प्रभारी मंत्री ने शिविरों के दौरान लगाई गई 12 विभागों की स्टाल्स का अवलोकन किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की स्टाल पर दवाईयों एवं सेनेटरी नेपकीन, पशुपालन विभाग की स्टाल पर दवाइयों एवं प्रचार सामग्री, राजस्व विभाग की स्टाल पर आवश्यक रिकॉर्ड की उपलब्धता की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने माइक्रो एटीएम एवं पोश मशीन संचालन के बारे में बताया। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग विभिन्न कार्य किए गए।

इस अवसर पर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सहीराम दुसाद, सरपंच मंजूर अली, जिला परिषद के अतिक्ति मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, उपनिदेशक कृषि डॉ. उदयभान, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एल. डी. पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!