विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

beawar-samacharब्यावर, 18 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण 11 केवी मील फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 19 अक्टूबर को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता रिको के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गहलोत कॉलोनी, मील कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, कच्छावा कॉलोनी, शिवा कॉलोनी, सज्जन कॉलोनी, छावनी फाटक बाहर, रिको हाउसिंग कॉलोनी, श्यामगंज कॉलोनी, आरके कॉलोनी, सनातन धर्मसभा कॉलोनी एवं नून्द्रीमेन्द्रातान आदि क्षेत्रा प्रभावित होंगे।–00–
शहर में फोगिंग जारी
ब्यावर, 18 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्रावार फोगिंग की जा रही है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए 19 से 22 अक्टूबर तक 2016 मेवाड़ी गेट बाहर, लोहार बस्ती, लोढ़ा पन्ना कॉलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा कॉलोनी, लोकाशाह नगर, अमरी का बाड़िया, प्रताप कॉलोनी, सैदरिया, सेन्ट्रल जैल, कड़ीवाल कुम्हारान मौहल्ला, ब्रह्मानन्द मार्ग, बलाड़ रोड़, चौहान कॉलोनी, अन्नपूर्णा नगर, बिचला बासा, विजयनगर मार्ग से दादा बाड़ी, ईसाइयों का बाड़िया से लेकर मसूदा बाईपास, दाधीच कॉलोनी,बाकोलिया कॉलोनी, श्यामनगर, भाटी कॉलोनी, तंवर कॉलोनी,कीर्ति नगर, आजाद नगर, शिवनगर, सूरज कॉलोनी, जय मातादी कॉलोनी, अभय नगर, मारोठिया कॉलोनी, नारायण नगर, प्रभू की बगिया के सामने गढ़ी थोरियान सम्पूर्ण, आर्य कॉलोनी, रमेश अपार्टमेन्ट, परमेश्वर कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 9 में आने वाली गलियां एवं बीट संख्या 2 की सम्पूर्ण गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–
मतदाता अधिकृत फार्म 20 अक्टूबर तक जमा होंगे
ब्यावर, 18 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर द्वारा समस्त भागीदार फर्मो को व्यापारी, दलालों के निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची में मतदाता अधिकृत करने संबंधी कार्य के बारे में सूचित करते हुए मतदाता अधिकृत फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे है।
सचिव कृषि उपज मण्डी समिति महेश शर्मा के अनुसार यदि किसी भागीदार फर्म, कंपनी को मतदाता अधिकृत फार्म उपलब्ध नहीं हुआ है तो कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय ब्यावर से फार्म प्राप्त कर 20 अक्टूबर 2016 तक फार्म की पूर्ति कर जमा करवा सकते है।–00–
प्रोपर्टी सर्वे में सहभागी बने
ब्यावर, 18 अक्टूबर। नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर में स्मार्टराज प्रोजेक्ट के तहत फोर्थ डाइमेन्शन सॉल्यूशन कम्पनी द्वारा प्रोपर्टी सर्वे किया जा रहा है, इस संबंध में नगरपरिषद द्वारा आवासीय व व्यवसायिक भवन मालिकां को सर्वेकर्ताओं को सहयोग की अपील की गई है।
आयुक्त नगरपरिषद पदमसिंह चौधरी के अनुसार समस्त आवासीय व व्यवसायिक भवन मालिकों से अपील की गई है कि वे प्रोपर्टी सर्वेयर कार्मिक को अपने भवनों के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे स्मार्टराज प्रोजेक्ट को यथाशीघ्र लागू कराया जा सके। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट आमजन को शीघ्रता से विभिन्न सरकारी लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है जिसमें आमजन की सहभागिता आवश्यक है। –00–

error: Content is protected !!