बीकानेर, 26 अक्टूबर। जिला पैरोल समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलक्टर कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में 20 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। इनमें से 6 स्वीकृत हुए। 3 रिजेक्ट, 1 ड्रोप तथा 9 पेंडिंग रखे गए। एक प्रकरण की अवधि बढ़ाई गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, जेल अधीक्षक कैलाश द्विवेदी, सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार मौजूद थे।