संजय मेघवाल / मेनार । वल्लभनगर उपखंड के पक्षी विहार केन्द्र से प्रसिद्ध गांव मेनार में शबनमी सर्दी एवं मौसम बदलने के साथ में इनदिनों विदेशी पक्षियों क़े आने का दौर जारी है। एवं इनकी करलव गुंजनि शुरु हो गई है। परिंदों को निहारने के लिए दिन प्रतिदिन विदेशी पर्यटको का आना भी जारी है। पिग्मी गूंज,एशियन पॉइट, ब्लैक टेल्ड गोडविट, युरेशियन कॉमन टील, सहित दर्जनभर विदेशी प्रजातियों के पक्षीयो का जमावड़ा जारी है। साथ ही भ्रम्ह्सागर तालाब के किनारे पर स्थित लगभग 52 फ़ीट की बनी भगवान शिव की प्रतिमा भी पर्यटकों को मेनार की और आकर्षित कर रही है एवम् चार चांद लगा रही है।
