अटल सेवा केंद्र पर आयोजित शिविर में विभिन्न योजना से लाभांवित करते अधिकारी।मेनार। वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के ढावा पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन सुनवाई शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया । जन सुनवाई शिविर के कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सत्यनारायण आमेट ने की। पंचायत क्षेत्र की जनता अपनी समस्या निराकरण के लिए सुबह जल्दी अटल सेवा केंद्र पहुच गये।शिविर में कैटल शेडके 30 प्रस्ताव ,गोट शेड के 12 प्रस्ताव , 5पेंशन फॉर्म ,पालन हार योजना के 3 फॉर्म भरे गए। साथ ही 45 रोडवेज़ पास बनाएगये। 9 श्रमिको का पंजियन् किया गया।साथ ही 8 नामांतरण किये गए। शिविर में कई ग्रामीण बिजली आपूर्ति संबंधी एवम् पेयजल सप्लाई की समस्या लेकर आए लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा उल्लेखनीय है कि शिविर में विद्युत विभाग ,जलदाय विभाग ,खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, एवं शिक्षा विभाग के जुड़े हुए अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों में रोष जताया। शिविर में उपखंड अधिकारी वार सिंह, सरपंच सत्यनारायण आमेटा ,सचिव मांगी लाल आमेटा, रोजगार सहायक गोविंद प्रजापत, ई-मित्र प्रभारी सुरेश आमेटा, प्रदीप आमेटा ,भवर लाल डांगी सामाजिक कार्यकर्ता दूदा राम मेघवाल, शंकरलाल मेघवाल, परसराम अहीर, शिव लाल डांगी, दिनेश आमेटा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।