मुख्यमंत्राी से मिले बीकानेर यूआईटी के नवनियुक्त चेयरमैन

dsc_0140बीकानेर, 18 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे से शुक्रवार को मुख्यमंत्राी निवास पर पूर्व मंत्राी श्री देवीसिंह भाटी एवं संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के साथ बीकानेर यूआईटी के नवनियुक्त चेयरमैन श्री महावीर रांका ने मुलाकात की। उन्होंने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्राी का आभार व्यक्त किया।
श्रीमती राजे ने श्री रांका को बधाई दी और कहा कि वे श्री भाटी सहित बीकानेर के सभी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बीकानेर के विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें और लोगों को राहत पहुंचाएं।
रांका, शनिवार को दोपहर 2 बजे हल्दीराम प्याऊ पहुेंचेंगे तथा यहां से गंगाशहर जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर उनका अभिनंदन किया जाएगा।
—–
अस्थाई मतदाता सूचियों पर सुझाव-आपत्तियां आमंत्रित
बीकानेर, 18 नवंबर। कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) बीकानेर के सदस्यों के निर्वाचन के लिए राजस्थान कृषि उपज मंडी नियम 1963 के उपबंधों के अनुसार अस्थाई मतदाता सूची तैयार की गई है। इसकी प्रति कार्यालय समय के दौरान निवार्चन प्राधिकारी तथा कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) कार्यालय तथा बीकानेर, कोलायत, खाजूवाला के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। प्राधिकृत अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी बीकानेर नानूराम सैनी ने बताया कि व्यापारी-दलालों एवं इनकी मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाशन गौण मंडी कार्यालय एवं व्यापार संघ व संबंधित संघ को प्रति देकर भी किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि यदि सूचियों के नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना हो या नाम समावेश किए जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हो तो इसे 2 दिसम्बर को सायं 6 बजे तक या इसके पूर्व दाखिल कर देना चाहिए। ऐसा दावा या आपत्ति लिखित में की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्ठि किए जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वही साक्ष्य जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक (यदि कोई हो) प्रस्तुत करने का आशय रखता हो।
—–
आचार्य कुल संभागीय सम्मेलन 19 व 20 नवम्बर को
बीकानेर, 18 नवम्बर। राष्ट्रीय संगठन ‘आचार्य कुल’ से सम्बद्ध, बीकानेर संभाग का संभागीय सम्मेलन 19 व 20 नवम्बर को धरणीधर महादेव मंदिर सभागार में आयोजित किया जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने बताया कि शनिवार को सांय 5 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 3 वरिष्ठ साहित्यकारों – डॉ. मदन केवलिया, लक्ष्मीनारायण रंगा व मधु आचार्य ‘आशावादी’ का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ए के गहलोत व आचार्य कुल के राष्ट्रीय के अध्यक्ष डॉ. हीरालाल श्रीमाली होंगे, अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ. एच पी व्यास करेंगे। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की जाएंगी। रविवार को लोकतंत्रा में शिक्षा-प्रशासन एवं भारतीय शिक्षा पाठ्यक्रम विषयक संगोष्ठी होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस जगदीश चन्द्र पुरोहित व अध्यक्ष पूर्व कुलपति डॉ. डी एन पुरोहित होंगे।

error: Content is protected !!