अन्ता:- इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेरमेन श्रीमती नीना गुप्ता और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी श्रीमती पूर्णिमा वर्धन ने अन्ता क्लब का शाशकीय दोरा कर अन्ता क्लब की की जा रही गतिविधयो के बारे में जानकारी ली और क्लब सदस्यों को इनरव्हील की रीती निति के बारे में बताया १ श्रीमती गुप्ता ने कहा की इनरव्हील एक अन्तराष्ट्रिय समाजसेवी संस्था हे जो पीड़ित मानवता की सेवा के साथ आपसी मैत्री भाव को बढ़ावा देती हे १ हमारी इनरव्हील बहने सम्पूर्ण विश्व जगत में खासतोर पर बेटी बचावो बेटी पड़ावो , सरकारी स्कूल को गोद लेना , ग्रामीण महिलावो को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई,बुनाई प्रशिक्षण दिलवाना एवं गरीबी की रेखा से नीचे जी रहे लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के क्षेत्र में काम कर रही हे ,उन्होंने इतने कम समय में अन्ता क्लब द्वारा किये गए कार्यों को भी सराहा और निकट भविष्य में बड़े प्रोजेक्ट करने की सलाह दी१ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी श्रीमती पूर्णिमा ने स्दास्यवो का उत्साह वेर्दन करते हुए कहा की भारतीय नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हे इसलिय जरूरी हे,इच्छाशक्ति की कार्य करोगे तो एक आत्मिक शांति मिलेगी जो करोडो रूपए खर्च करके भी नहीं खरीदी जा सकती १ इस अवसर पर क्लब सचिव श्रीमती अंजुम अशफाक ने क्लब प्रतिवेदन पड़ कर सुनाया एवं भविष्य किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया ,साथ में कहा की माह जनवरी में क्लब द्वारा एक बड़ा इवेंट करवाया जावेगा १ इस अवसर पर क्लब सदस्य श्रीमती ममता माहवार ,श्रीमती राजेश्वरी यादव ने अथीतियो का माला पहना कर स्वगत किया १ समापन सामूहिक भोज के साथ संपन्न हुवा १