बारां 22 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जैन भाया, जिलाध्यक्ष श्री पानाचंद मेघवाल की सहमति से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्री शंकरलाल मीणा के अनुमोदन से जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जनजाति विभाग बारां के जिलाध्यक्ष हंसराज मीणा द्वारा 90 सदस्यीय कार्यकारणी की घोषणा की गई है। कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग की नवघोषित कार्यकारणी में 7 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 28 उपाध्यक्ष, 29 महासचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 24 सचिव एवं 1 प्रवक्ता को सम्मिलित किया गया है।
कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग जिलाध्यक्ष हंसराज मीणा बामली ने बताया कि नवगठित 90 सदस्यीय कार्यकारणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष- मोहनलाल मीणा जारेला, रामचरण मीणा हिंगोनिया, सूरजमल मीणा झाडवा, रामगोपाल मीणा ढोटी, हीरालाल मीणा लिसाडिया, सूरजमल मीणा कलमण्डा, श्रवणलाल मीणा माथना को बनाया गया है।उपाध्यक्ष- पुरूषोत्तम मीणा उल्थी, हेमराज मीणा भटवाडा, बालूराम मीणा बालापुरा, अमृतलाल मीणा मूण्डला, हंसराज मीणा बड़ां, कन्हैयालाल मीणा बोरदा, छीतरलाल सहरिया सेवनी, सुखदेव मीणा बमूलिया जोगियान, मोहनलाल मीणा लिसाडी, जगदीश मीणा पचेलखुर्द, उमाशंकर मीणा बामला, मोहनलाल मीणा काजीखेडा, तुलसीराम मीणा कोहनी, नंदकिशोर मीणा आंखाखेडी, श्रवणलाल मीणा सीमली, हरिओम मीणा रामपुरा भगतान, रामप्रसाद मीणा जलोदा तेजाजी, सीताराम मीणा कनाडा, राधेश्याम सहरिया सोडाना, घनश्याम मीणा छत्रगंज, रमेशचंद सहरिया पैनावदा, भरतसिंह मीणा करनीजागीर, श्यामबाबू मीणा ढीमरपुरा, बाबूलाल मीणा सोरसन, श्रीमती मांगीबाई मीणा हनोतिया, श्री रामस्वरूप मीणा मेरमातालाब, रामदयाल मीणा आटोन, देवकरण मीणा खुरी को बनाया गया है।महासचिव- सुरेन्द्र मीणा बैंगना, हीरालाल मीणा तुलसां, चन्द्रप्रकाश मीणा बोहत, हंसराज मीणा खेडी, फूलचंद भील कचनारियांकलां, ओम मीणा बराना, हेतराज मीणा कोटडी तुलसां, सुरेन्द्र मीणा रारोती, पुरूषोत्तम मीणा कोटडी पाठेडा, जमनालाल मीणा सुंदलक, शोभागमल मीणा पीपल्दा, अर्जुन सहरिया मांगरोल, प्रमोद मीणा कूण्डला, रामप्रसाद मीणा खारखण्डिया, लड्डू सहरिया रामपुर टोडिया, हजारीलाल सहरिया नयागांव, उदाराम सहरिया शुभघरा, मुरलीधर मीणा कलामपुरा, आसकरण मीणा रसखेडा, रोहित मीणा भोज्याखेडी, मुरलीधर मीणा पचेलकलां, श्रीमती राजकरंता मीणा बमूलिया जोगियान, कौशल मीणा उम्मेदगंज, मांगीलाल मीणा मूंडला बिसोती, धर्मेश मीणा रामपुरिया कुंजेड, हेमराज मीणा मूण्डला बरलां, नवनीत मीणा अटरू, विकास मीणा मूसेन माताजी, हरिराम मीणा बरबतखेडी को बनाया है।कोषाध्यक्ष- भवानीशंकर मीणा टारडा को बनाया है।
प्रवक्ता- राकेश मीणा उदपुरिया को बनाया है।
सचिव- राजेन्द्र मीणा नयागांव, शिवराज मीणा हाण्डीखोह, रमेश मीणा खेडी जागीर, मनोज मीणा बटावदा, हरिशंकर मीणा चुरेलिया, राकेश मीणा आंकेडी, हंसराज मीणा थामली, मुकेश मीणा हरिपुरा, राधेश्याम सहरिया मांगरोल, बुद्विप्रकाश सहरिया इकलेरा, पांचूलाल सहरिया गरडा, धन्नालाल सहरिया गरडा, जोगामल भील पूरमपुर, हरिचरण सहरिया दांता, जालम सहरिया इंद्रा कालोनी खुशियारा, पूरणमल मीणा गोडियाचारण, दुर्गाशंकर मीणा डाबरीकाकाजी, मुकुटबिहारी मीणा पलायथा, रामबिलास मीणा सिंधपुरी, राजाराम मीणा बरखेडी, पृथ्वीराज मीणा कालामाल की टापरिया, रामस्वरूप मीणा आम्बापुरा, भूरा भील धुंवा तथा बाबूलाल मीणा मोतीपुरा बनाया गया है।