शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

a64322e6-92fb-45a2-ad36-52cc5e87531dबाड़मेर। राजपूत युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहीद उगमसिह सर्किल पर 18 नवम्बर व 22 नवम्बर को शहीद हुए भारत मॉ के सपूत नरपतसिह राजमथाई व प्रभुसिह खिरजा को दो मिनट का मौन रख पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजलि दी।
संगठन के जिला सचिव दलपतसिंह सणाऊ ने बताया कि बुधवार को शाम को राजपूत युवा संगठन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि भारत का पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान आए दिन हमारे देष के सपूतों को निषाना बना रहा है और मंगलवार को उन्होने हद पार करते हुए शहीद के शरीर को क्षति विक्षित कर दुःसाहस किया उससे पूरे भारत देष में आक्रोष व्याप्त है। तनवीरसिंह फोगेरा ने इस मौके पर कहा कि भारत सरकार को पाक के नापाक हरकतों को मुहताड़ जवाब देना चाहिए भारत की सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने के बावजूद भी पाक अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा है। महेन्द्रसिंह तारातरा ने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मै अपील करता हॅू कि पाक द्वारा बार-बार कर रहे सीजफायर उल्लघंन का करारा जवाब देना चाहिए जिससे पाक फिर से भविष्य सीजफायर न करें। तारातरा ने शहीदों को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की है। बाबुसिह महाबार ने बताया कि गुरूवार को अहिसा सर्किल पर पाकिस्तान का झण्डा जलाकर और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये जायेगे। इस मौके पर जबरसिह तारातरा, जोगराजसिह रेडाणा, तेजमालसिह मुगेरिया, महेन्द्रसिह महाबार, प्रवीणसिह मिठड़ी, जोगराजसिंह बामणी, सवाईसिह सणाऊ, मेहताबसिह महाबार, श्यामसिह फोगेरा सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दलपतसिह सणाऊ
मो. 9636696001

error: Content is protected !!