मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण शुक्रवार से आरंभ

bikaner samacharबीकानेर,08 दिसम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे से जिले की 14 ग्राम पंचायतों के 26 गांवांे से प्रारंभ होगा। साथ ही शहरी क्षेत्रों के तहत 2 स्थानों पर भी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू होगा।
अभियान का जिला स्तरीय समारोह बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयमलसर की सार्वजनिक जोधेरी तलाई से आरंभ होगा। कार्यक्रम म­ जिला प्रभारी सचिव नील कमल दरबारी शामिल होंगी। इसके अलावा अभियान के तहत 7 ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान वेदप्रकाश ने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला के गांव भणावतवाला,बांदरवाला, पंचायत समिति लूणकरनसर के गांव खिंयेरा,शुलेरा,भीखनेरा,बिरमाना,खोखरणा व लालेरा मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति नोखा के गांव बेरासर,कुकणिया,सिंधू व मोरखाणा अगुणा, पंचायत समिति पांच के गांव रामनगर,हंसासर व कक्कू, पंचायत समिति कोलायत के गांव नोखड़ा,टोकला व खारियापतावतान म­ कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वेदप्रकाश ने बताया कि पंचाायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के गांव सोनियासर मिठिया,सोनियासर गोदारान, सोनियासर गोगलियान, सोनियासर शिवदान ंिसंह,सोनियासर उचाईड़ा, बरजांगसर व कुनपालसर म­ अभियान की शुरूआत होगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों म­ नगर निगम बीकानेर के तहत नगर विकास न्यास परिसर म­ तथा नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड संख्या 6 की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय म­ कार्यक्रम आयोजित किए जाय­गे।

error: Content is protected !!