शनिवार को भी होगा सूचना केन्द्र में चिन्हिकरण
अजमेर, 23 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में सूचना केन्द्र में आयोजित 2 दिवसीय दिव्यांग अंग उपकरण चिन्हिकरण शिविर में पहले दिन 61 व्यक्तियों का विभिन्न अंग उपकरण के लिए चयन किया गया। पात्रा दिव्यांगों को अंग उपकरण के साथ-साथ रोजगार आरम्भ करने के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया िकइस शिविर के उद्घाटन में नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता में अतिरिक्त कलक्टर प्रथम किशोर कुमार रहे, विशिष्ट अतिथि उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क महेश चन्द्र शर्मा रहे। महापौर नगर निगम धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया शहर में वार्डों का 5-5 का समह बनाकर भी चिन्हिकरण किया जाएगा। अजमेर समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया कि यह शिविर कल शनिवार 24 दिसम्बर को भी सूचना केन्द्र पर जारी रहेगा। उन्होंने अपील की जो दिव्यांग पूर्व में एवं अभी चयन हेतु नही आए वे आकर अपना चिन्हिकरण कराए। आज शुक्रवार 23 दिसम्बर को कुल 61 उपकरणों हेतु दिव्यांगो का चयन किया गया जिसमें कुल 8 ट्राईसाईकल, 8 व्हीलचेयर, 3 कृत्रिम पैर जयपुर फुट, 7 कैलिपर्स, 8 बैसाखी, 21 कान की मशीन, 6 बुजुर्ग छड़ी का चयन हुआ।
बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक 26 को
अजमेर, 23 दिसम्बर। बीस सूत्राी कार्यक्रम (द्वितीय स्तर समिति) की बैठक सोमवार 26 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि बैठक में नवम्बर माह तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।