यूनाइटेड अजमेर का दसवाँ स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम दिसंबर माह के अंतिम रविवार 25-12-16 को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बाबू मोहल्ला , केसरगंज में आयोजित किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहेंगे क्रिसमस सेलिब्रशन , फ़िट्नेस जिम द्वारा सर्प्राइज़ वर्क आउट , चम्मच रेस, घोड़ा चमार खाई , टायर रेस और लट्टू प्रतियोगिता ।
कल के कार्यक्रम हेतु अजमेरवासियों से ये अपील है कि वे क्रिसमस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ डोनेट करें जिस से त्योहार की ख़ुशियाँ उन के साथ भी बाँटी जा सकें ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट एंसेलम्स स्कूल के प्रिन्सिपल फ़ादर मन्निकम होंगे ।
