अजमेर। रविवार रात कोटड़ा इलाके में सिने वल्र्ड सिनेमा के नजदीक बागरिया जाति के तंबू में आदतन बदमाश द्वारा शराब के नशे में महिला से की गयी छेड़छाड़ का परिणाम रहा कि युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि साथी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में बागरिया जाति की आदतन अपराधी रूपा उसके पति सिटी बस चालक महेन्द्र, बाबू और हीरी चार लोगों के गिरफ्तार कर लिया और अदालत से रिमांड लेकर आरोपियों से हत्या के लिए प्रयुक्त हथियार बरामद करने की कार्यवाही शुरू कर दी।
प्रगतिनगर कोटड़ा इलाके में महिला से बदसलूकी के मामले में दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठी भाटों का उपयोग भी हुआ। इस वारदात में गंज निवासी राजेश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी गोपाल के सिर में गहरी चोटे आई हैं। मामले की इतला मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक विष्णुदेव सामतानी मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है की पूरा मामला अनैतिक संबंधों से जुड़ा हुआ है।