अजमेर 27 दिसम्बर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 28 दिसंबर को प्रात 11 बजे कांग्रेस पार्टी का 131वां स्थापना दिवस मनाया जाऐगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विजय जैन करेंगे।
बुधवार सुबह 11 बजे बाबू मोहल्ला स्थित स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम होगा जिसमे सर्वप्रथम कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे और सेवादल के कार्यकर्ता ध्वज को सलामी देंगे तथा राष्ट्रगान के पष्चात भारत की आजादी व देष के नवनिमार्ण में कांग्रेस के योगदान विषय पर परिचर्चा मे वक्ता कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक, पार्टी प्रत्याषी, संगठन के पदाधिकारी, अग्रीम संगठन, ब्लाॅक, विभाग व प्रकोष्ठों, कांग्रेस पार्षदों सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन व कार्यकर्ता शामिल होंगे।