ग्रामीण जागरूक होकर उठाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ -डॉ. सिंह

3फिरोज खान, बारां
बारां, 5 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभांवित कर रही है। लोग जागरूक होकर इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं
जिला कलक्टर ने यह बात बुधवार को रात शाहबाद पंचायत समिति क्षेत्र की भोयल ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीण समुदाय को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के सभी परिवार आवश्यक रूप से आधार व भामाशाह कार्ड बनवाएं। ग्राम सेवक इनकी राशन कार्ड के साथ सीडिंग कराएं ताकि योजनाओं का सहज लाभ ग्रामीण लोगों को उपलब्ध हो सके। रात्रि चौपाल में जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि खाद्य सुरक्षा योजना में पंचायत क्षेत्र के करीब डेढ सौ परिवारों के नाम और जोड़े गए है, फिर भी कोई पात्र परिवार वंचित रहे हो तो इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। पंचायत क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए 438 परिवारों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शेष परिवार भी आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। चौपाल के दौरान छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने मौके पर से ही जिला शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की जिसमें बताया गया कि छात्रवृत्ति राशि गत माह ही बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी गई है।
जिला कलक्टर ने कुछ परिवारों को राशन सामग्री नहीं मिलने की शिकायत पर राशन डीलर को सात दिवस में राशन से वंचित परिवारों को भी राशन वितरण कराने के सख्ती से निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आवासीय भूखंड के पट्टे ग्राम पंचायत द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ करवा कर प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कलक्टर ने नरेगा में कम मजदूरी प्राप्त होने के शिकायत पर विकास अधिकारी को अधिक काम करने वाले व कम काम करने वाले श्रमिकों की पृथक-पृथक मस्ट्रोल बनाने तथा उपखंड अधिकारी को इस पर निगरानी रखे जाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में जानकारी दी कि पंचायत में अगले माह से एक बड़ी फेक्ट्री का निर्माण प्रारंभ होगा, जिसमें करीब एक हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। चौपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डी.डी. सिंह, उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी भी मौजद थे ।

error: Content is protected !!