मेयर गहलोत ने किया 12 रंगकर्मियों को सम्मानित

dharmendra gehlotअजमेर। नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत नेबमंगलवार को आयोजित समारोह में 12 रंगकर्मियों को सम्मानित किया। यह वे कलाकार है, जिन्होंने भारत विकास परिषद् की और से 24 व 25 दिसम्बर को आजाद पार्क में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के अपने 2 नाटकों के जरिये देशभर से आये लोगो को स्वस्थ भारत, जल स्वावलम्बन और शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया था।
निगम परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि कलाकार लोकतंत्र का पांचवा स्तंभ है यह पांचवा स्तंभ समाज में जागरूकता लाने के लिए नाटक के जरिए जो प्रयास करता है वह सराहनीय है केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में अजमेर के वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल बंजारा और उनकी टीम की ओर से 200 से अधिक नुक्कड़ नाटक किए गए हैं जिनमें राज्य सरकार की जल स्वावलंबन योजना शौचालय निर्माण योजना स्वच्छ राजस्थान स्वच्छ भारत सहित अन्य नाटक शामिल है इन सभी नाटकों ने समाज और आम लोगों को जागरूक किया है समारोह में मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने सफाई को लेकर गोपाल बंजारा एंड टीम की ओर से तैयार किए गए सफाई गीत की सराहना की और इस गीत का उपयोग निगम की सफाई योजनाओं में करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजमेर कलाकार संघ के अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार करना उनके संघ का मुख्य उद्देश्य जल स्वावलंबन सरकार की योजना है वह अपने नाटकों के जरिए लोगों को पानी बचाने और जल स्वावलंबन से होने वाले फायदों को बता रहे हैं अब उनकी टीम जल्द ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर नुक्कड़ नाटकों की एक श्रृंखला चलाएंगे बंजारा ने कहा कि भारत विकास परिषद की ओर से 24 व 25 दिसंबर को आजाद पार्क में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन ब्रह्मानंद में उन्होंने जो दो नुक्कड़ नाटक किए थे देश भर से आए लोगों ने उन नाटकों की सराहना की और ऐसे नाटक का आयोजन लगातार किए जाने की आवश्यकता बताई कार्यक्रम में मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने
वरिष्ठ रंगकर्मी और लोक कलाकार गोपाल बंजारा, महेश वैष्णव, कृष्ण गोपाल पराशर, शशिकांत शर्मा, धर्मराज यादव, किरण शर्मा, कोमल वासवानी, त्रिलोक शर्मा, अहमद खान, राजेश पवार, सुनील कामथ और दौलतराम को सम्मानित किया और सभी कलाकारों को माला पहनाने के साथ स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किए।

error: Content is protected !!