उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 28 फरवरी तक

beawar-samacharजयपुर / ब्यावर, 30 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति के लिए 28 फरवरी 2017 तक आवेदन पत्रा ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री रवि जैन के अनुसार उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी वर्ग के छात्रा-छात्राओं के छात्रावृति आवेदन भरने के लिए तिथि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी 2017 किया जा रहा है। छात्रा-छात्रा अपना आवेदन ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।–00–
श्री जनार्दन सिंह गहलोत 1 फरवरी को ब्यावर आएंगे
ब्यावर, 30 जनवरी। राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह गहलोत 01 फरवरी को ब्यावर आएंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक श्री गहलोत 01 फरवरी को जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 ब्यावर पहुंचेंगे। वे यहां सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने एवं राज्य भण्डार गृह का निरीक्षण करने के बाद अपराह्न 3.45 बजे वापस जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।–00–
शिक्षा मंत्रा की प्रेरणा से शिक्षकों ने 10 बच्चों को लिया गोद
ब्यावर, 30 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के तत्वावधान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी थोरियान (जवाजा) की शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस विद्यालय में अध्ययन कर रहे 10 बच्चां को गोद लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई संबंधी व्यय स्वयं वहन करने का बीड़ा उठाया है, जिसका ग्रामीणों ने तहदिल से सराहना की है।
राजस्थान शिक्षक संघ (राधाकृष्णन) के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्रा श्री वासुदेव देवनानी के जन्मदिन पर उनकी प्रेरणा अभिप्रेरित होकर विद्यालयी शिक्षक-शिक्षकाओं ने ऐसा कदम उठाया है। इस कदम के तहत गढ़ीथोरियान (जवाजा) में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने 10 बच्चो ंको गोद लिया है, ये बच्चे जबतक इस विद्यालय में अध्ययनरत रहेंगे तब तक का खर्चा शिक्षकगण खुद उठाएंगे। इसमें कक्षा 1 के छात्रा ओमप्रकाश का खर्चा शिक्षिका श्रीमती शारदा पारीक द्वारा, कक्षा 2 के छात्रा अरूण कुमार का शिक्षक सत्यनारायण ग्वाला, कक्षा 3 में अध्ययनरत अर्चना का शिक्षिका श्यामा जैन द्वारा, नसीब का शिक्षिका पूजा सिरोया द्वारा व गोविन्द का श्रीमती योगिता परिहार द्वारा, कक्षा 4 में अध्ययनरत् छात्रा निकिता का मोहन सिंह चौहान द्वारा एवं इसी कक्षा के छात्रा विरेन्द्र का श्रीमती लता शर्मा द्वारा, कक्षा 5 के छात्रा शुभम का शिक्षिका ममता शर्मा द्वारा एवं कक्षा 6 के छात्रा विरेन्द्र का उसके शिक्षक द्वारा जबकि कक्षा 7 के छात्रा निर्मल का अध्ययन खर्च शिक्षिका स्नेहलता जैन द्वारा वहन किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!