अजमेर, 3 फरवरी। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत आगामी 19 जून से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई है। इस अभियान के तहत 5 फरवरी को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्र के 9 सर्किल में कुल 30 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 5 फरवरी को चित्तौड़गढ़ में 6, नागौर में 5, भीलवाड़ा एवं प्रतापगढ़ में 4-4, राजसमंद में 3, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर एवं डूँगरपुर में 2-2 लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर चि☻त्तौड़गढ़ सर्किल में मुंजवा, निम्बोड़ा, आलोद, बेगूं, नेवडा एवं अचलपुरा में लगेंगे। नागौर सर्किल में बारोट, मीण्डा, छोटी खाटू, मनाना एवं रोल में शिविर आयोजित होंगे। प्रतापगढ़ सर्किल में नउगामा, पारसोला, नाकोर एवं बोरी-ए में आयोजित होंगे। राजसमंद सर्किल में अंतालिया, भुंजोल एवं चराना में आयोजित होंगे। भीलवाड़ा सर्किल में बबाना, जामूली, कोडूकोटा एवं गोठलिया में आयोजित होंगे। डूंगरपुर सर्किल मंे तंबोलिया एवं सेकरी में आयोजित होंगे। अजमेर सर्किल मंे गुलगांव एवं गिरवर पुरा में लगेंगे। झुंझुनूं सर्किल में किशोरपुरा एवं बेरला में शिविर लगेंगे। सीकर सर्किल में गडटकनेट एवं फतहेपुर में शिविर लगेंगे।
—000—
62 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 3 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई के निर्देशानुसार विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गत दिवसों में विभिन्न वृत्तांे के 65 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 62 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 8 लाख 99 हजार रूपए की वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए गत दिवसों में की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकडते हुए 41 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए एक लाख 86 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ में एक स्थान पर जांच कर बिजली चोरी पकड़ते हुए 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ में 17 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए एक लाख 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि राजसमंद में 11 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए एक लाख 32 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उदयपुर वृत्त में 24 स्थानों पर जांच कर 21 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 3 लाख 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही 36 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।
