निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

bikaner samacharजिला बीकानेर में 28वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 06-02-2017 को थ्री-व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन चालकों की आंखों की जांच के लिए एम.एन. होस्पिटल बीकानेर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन डॉ. अमनदीप सिंह कपूर पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री निकेत पारीक यातायात निरीक्षक व श्री मनोज चौधरी टी.एस.आई उपस्थित रहे। डॉ. अरविन्द मोहता द्वारा 180 वाहन चालकों की आंखों की जांच कर चिकित्सा परामर्श दिया गया। पूर्व में दिनांक 03-02-2017 को कोठारी होस्पिटल में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 126 वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई।
स्काउट गाईड के स्वयंसेवकों ने यातायात पुलिस के सहयोग से सादूल सिंह सर्किल पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पेम्पलेट वितरित किए व यातायात नियमों की जानकारी दी। श्री मनोज चौधरी यातायात उप निरीक्षक ने बीकानेर बॉयज स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें व सड़क सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें।

error: Content is protected !!