बीकानेर, 6 फरवरी । कोलायत तहसील मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की कार्यकारिणी का गठन सोमवार को हुआ। जिसमें झंवर लाल धुपड़ अध्यक्ष, षिव रतन भामा उपाध्यक्ष, प्रताप चंद कांटा कोषाध्यक्ष, ंचर्तुभुज मौसूण सचिव, बीकानेर के विजय राज डांवर संरक्षक एवं गुड़ा के अर्जुन राम, दियातरा के झंवर लाल बुटण, नोखड़ा के जेठाराम, झझू के हीरालाल मांडण, रेवंत राम, कोलायत के भंवर लाल धुपड़, तुलसाराम मौसूण, कन्हैयालाल धुपड़, मदन लाल कड़ेल,धनराज मौसूण,बीठनोक के अशोक कड़ेल, रणजीतपुरा के ओम प्रकाष बज्जू के गोविंद राम मौसूण, पुखराज मौसूण, घेवर चंद बुटण, बागाराम कांटा, करणाराम डांवर व नारायण कांटा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है ।
नव नियुक्त कार्यकारिणी को कोलायत पंचायत समिति के प्रधान जयवीर सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक सी.ओ.कोलायत रामावतार सोनी तथा संरक्षक विजय राज डांवर आदि ने माल्यार्पण कर सामाजिक कार्यों की शपथ दिलाई। सी.ओ.सोनी ने कहा कि कार्यकारिणी व पदाधिकारी समाज के हित में कार्य करें तथा राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें। समाज के पिछड़े व गरीब तबके के उत्थान, सामाजिक एकता के लिए कार्य करें।
—–
ब्ीकानेर, 6 फरवरी। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बगीची, मोक्षधाम बंगलानगर,बीकानेर के निर्माण व विकास कार्य के संबंध में मंगलवार को दोपहर एक बजे बंगलानगर स्थित बगीची स्थल रंगा कॉलोनी के आगे विभिन्न समाज व बिदारी के मोक्षधाम स्थल के पास सभा का आयोजन होगा।
नव निर्माण कार्याें के लिए गठित अस्थाई समिति के विजय राज डांवर, झंवर लाल धुपड़, सुन्दर लाल भामा, धनराज मौसूण, धर्मचंद कांटा ने समाज के व्यापक हित के इस कार्य के लिए आयोजित सभा में अधिकाधिक मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के बंधुओं को आमंत्रित किया है। इस संबंध में मोबाइल नं.9928725712, 8386012364 व 94132
78286 पर सम्पर्क किया जा सकता है।