राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 10 को

अजमेर जिले में 10 फरवरी 2017 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत दिनांक 10 फरवरी 2017 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा व 15 फरवरी 2017 को मॉपअप डे मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी 1930 आंगनबाडी केन्द्रो पर 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को 10 फरवरी 2017 को एल्बेंडाजॉल ;आधी गोलीद्ध गोली को दो चम्मच के बीच में पूरी तरह चूरा करके साफ पीने के पानी में मिलाकर दी जायेगी व 2 से 6 वर्ष तक के बच्चों को 10 फरवरी 2017 को ।सइमदकं्रवसम जंइण्. 400उह दी जायेगी ।
सभी 3342 विद्यालयो (सरकारी, निजी, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व मदरसा) में 10 फरवरी 2017 को 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को ।सइमदकं्रवसम जंइण्.400उह दी जायेगी व उक्त ऑंगनबाड़ी एवं विद्यालय मेें अनुपस्थित या बीमार हुए बच्चों को 15 फरवरी 2017 को मॉपअप डे पर ।सइमदकं्रवसम की दवा दी जायेगी।
जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ने बताया कि कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दी जाने वाली ऐल्बेन्डाजोल दवंा लगभग पूर्णतया सुरक्षित है फिर भी कुछ बच्चोे में हल्के दुष्प्रभाव हो सकते है इस हेतु ब्लॉक स्तर पर इमरजेन्सी रेस्पेान्स टीम गठित की गयी है जिसमें एक चिकित्सक, एक स्टॉफ नर्स तथा एक एएनएम सदस्य है जो पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायेगे। इस हेतु टीम के पास जीवन रक्षक दवाईयंा व 104 व अन्य एम्बूलेंस सुविधा उपलब्ध रहेगी।
दिनांक 09 फरवरी 2017 को सावित्रि बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, अजमेर मे माननीय श्री वासुदेव देवनानी, षिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), एवं पंचायत राज राज्य मंत्री व आंगनवाडी केन्द्र मे माननीय श्रीमती अनिता भदेल महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के कर कमलों व सानिध्य में शुभारम्भ किया जायेगा।

(डॉ. रामलाल चौधरी)
जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी,
अजमेर

error: Content is protected !!