दस्तकारों एवं शिल्पियों के लिए पंजीयन शिविर शुरू

पंजीकृत को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
अजमेर, 8 फरवरी। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जिले के हस्तशिल्पी एवं दस्तकारों का पंजीकरण कर परिचय पत्रा जारी करने के लिए 2 दिवसीय विशेष शिविर आज वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में शुरू हुआ पहले दिन सवा सौ से अधिक हस्तशिल्पी एवं दस्तकारों ने शिविर में पंजीयन कराया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि शिविर में पहले दिन बड़ी संख्या में हस्तशिल्पी एवं दस्तकारों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आज मिट्टी के खिलौने बनाने वाले, बांस की टोकरी का निर्माण करने वाले, कठपुतली बनाने वाले एवं आरातारी का काम करने वाले हस्तशिल्पियों सहित कई अन्य हस्तशिल्पियों ने शिविर में पंजीयन कराकर परिचय पत्रा प्राप्त किया। पंजीकृत दस्तकारों एवं शिल्पिकारों को आर्टीजन योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिीडी एवं सुविधाओं के लिए यह कार्ड आवश्यक है। इन सभी को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रशिक्षण, वित्तीय सुविधा, मार्केटिंग में सहयोग, डिजाईल डवलेपमेन्ट आदि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। जिन हस्तशिल्पियों के पास उद्योग विभाग का यह परिचय पत्रा नहीं है। उन्हें किसी प्रकार की वित्तीय सहायता एवं सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
श्री नवल ने अजमेर शहर में कार्यरत सभी हस्तशिल्पी एवं दस्तकारों विशेषकर मुड्डा निर्माण करने वाले, मिट्टी के बर्तन व खिलौने, बांस की टोकरी, चमड़े के के उत्पाद, पेन्टिंग, आरा तारी, साॅफ्ट टाॅयज का निर्माण करने वालों से आग्रह किया कि वे कल 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे वैशाली नगर स्थित अरबन हाट अजमेर में भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड की प्रति एवं बैंक पास बुक की प्रति लेकर उपस्थित हों। मौके पर ही उद्योग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा सहयोग प्रदान कर उनके आवेदन प्राप्त भरवाए जाएंगे तथा पूर्ण आवेदन पत्रों को आॅनलाइन ही परिचय पत्रा जारी किए जाएंगे। अतः अधिक से अधिक हस्तशिल्पी व दस्तकार, राज्य सरकार, भारत सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!