बीकानेर, 8 फरवरी। जिले में युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में युवा पंजीकरण महोत्सव कैम्प आयोजित किए जा रहे है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि 10 फरवरी को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा के तहत बिन्नाणी बालिका महाविद्यालय में व बीकानेर पूर्व के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (छात्रा) में कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार खाजूवाला विधानसभा क्षेत्रा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदासर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय 5 केवाईडी व राजकीय माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी में एवं कोलायत विधानसभा क्षेत्रा के तहत आदेश महाविद्यालय कोटड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू, राजकीय माध्यमिक विद्यालय फूलासर में कैम्प आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्रा के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) नापासर, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरनसर, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कालू, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जालबसर, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालमदेसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपदेसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचौर आगुणी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचौर आथुणी एवं नोखा विधानसभा क्षेत्रा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमलसर में कैम्प आयोजित होंगे।
——
पालनहारों का बायोमैट्रिक से होगा भौतिक सत्यापन
बीकानेर, 8 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत पालनहार एवं बच्चों के बायोमैट्रिक सत्यापन सहित अन्य दस्तावेज जमा कराये जाने एवं पोर्टल पर पंजीयन कराये जाने हेतु एम.एस कॉलेज के सामने स्थित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, गजनेर रोड में कम्प्यूटर एवं तकनीकी कर्मचारी सहित विशेष केन्द्र की स्थापना की गई है। इससे जिले के सभी पालनहारांे का नये पोर्टल पर पंजीयन करते हुए अध्ययन प्रमाण पत्रा भी शीघ्र ही प्राप्त किया जाकर शीघ्र भुगतान किया जा सकेगा।
उपनिदेशक एल.डी पंवार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार सभी पालनहार एवं बच्चों का नये वेबपोर्टल पर बायोमैट्रिक ओटीपी द्वारा सत्यापन करवाया जाना है। इसके लिए पालनहार का भामाशाह कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड, बच्चों का अध्ययन प्रमाण पत्रा, आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रमाण-पत्रा, पंेशन पीपीओ की प्रति, बैंक खाते की प्रति, योजना के सभी दस्तावेज 25 फरवरी तक जमा कराने के साथ ही बायोमैट्रिक मशीन से भौतिक सत्यापन करवाने हेतु स्वयं पालनहार तथा लाभान्वित बच्चों के साथ राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह परिसर में किसी भी कार्य दिवस पर उपस्थित हो सकते हैं।
पंवार ने बताया कि बायोमैट्रिक मशीन से सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थी को आगे भुगतान नहीं होगा। साथ ही इस योजना में जिन पालनहारों ने पूर्व में अपने दस्तावेज जमा करवाये हैं, उनको भी दोबारा बायोमैट्रिक मशीन से भौतिक सत्यापन करवाना होगा। इस योजना में जिन पालनहारों के बच्चे प्राईवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं,उन पालनहारों को विद्यालय प्रिंसिपल का मोबाईल नम्बर साथ लाना अनिवार्य होगा। इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी हेतु मो.नंबर 9414036353, 9783121998 व कार्यालय दूरभाष नम्बर 0151-2226681 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
——-
