शहर का होगा सुव्यवस्थित विकास

नगर उदय अभियान में 7502 हितग्राही हुए लाभान्वित
DSC05135अशोकनगर। शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए अधोसंरचना विकास किया जाना
आवष्यक है। इस दिषा में बेहतर कार्य किये जा रहे है। इस आषय के विचार
अषोकनगर विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने स्थानीय संजय स्टेडियम में आयोजित
नगर उदय अभियान के अंतर्गत हितग्राही सम्मेलन एवं नगरीय एवं अन्य शासकीय
योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य
अतिथि के रूप में व्यक्त किये। विधायक श्री जाटव ने कहा कि शासन के
निर्देषानुसार तीन चरणों में आयोजित किए गए नगर उदय अभियान के अंतर्गत एक
ओर सभी पात्र हितग्राही शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरपालिका एवं नगर परिषदों में मध्यप्रदेष
शासन द्वारा प्रदत्त राषि से विकास के कार्य कराये जा रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सुषीला साहू
ने कहा कि नगर उदय अभियान का संचालन जिले में तीन चरणों में सफलता पूर्वक
सम्पन्न हुआ। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत अधिकार
पत्र, स्वीकृत पत्र तथा योजनाओं का लाभ दिलाया गया। प्रधानमंत्री आवास
योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत हितगा्रहियों को लाभन्वित किया गया।
इस अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य तीव्र गति
से कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
हितगा्रहियों को दिलाने के लिए 300 करोड रूपये की राषि की मांग शासन
स्तर से की गई है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं शहर की सुंदरता के
लिए लगातार कार्य किये जायेगे। शहर की जनता को सुंदर सड़कें, पार्क,
शुद्ध पेयजल तथा साफ सफाई एवं रोषनी से जगमगाता शहर की सौंगात देगें।
कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री
बी.एस.जामोद ने कहा कि 24 दिसम्बर 2016 से तीन चरणों में नगर उदय अभियान
का संचालन जिले में किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देष्य शासन की
योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना तथा उन्हें लाभान्वित कराना है।
अभियान के अंतर्गत सर्वे टीम द्वारा शहरी क्षेत्र के घर घर जाकर पात्र
हितग्राहियो को जिन योजनाओं के हितग्राहियों का अलग-अलग चयन किया जाता
था, उन सभी योजनाओं का एक साथ सर्वे किया गया तथा हितग्राहियों का चयन कर
उन्हें लाभान्वित किया गया है।
विकास कार्यों का लोकार्पण एवं षिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा तीन कार्यों का लोकार्पण एवं
तीन कार्यों का षिलान्यास किया गया। जिसमें रेन बसेरा, वार्ड 19 में सड़क
डामरीकरण, आश्रय स्थल भवन का लोकार्पण तथा तीन सड़कों के निर्माण कराये
जाने का षिलान्यास किया गया।
हित लाभ का वितरण
नगर उदय अभियान के अंतर्गत विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत पात्र
हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कविता स्व
सहायता समूह, संजना स्व सहायता समूह, दिव्यांष स्व सहायता समूह, सजेली
तथा रोषनी स्व सहायता समूह को आवर्ती निधि से 10-10 हजार रूपये की राषि
के चैक प्रदान किये गए। इसी प्रकार स्व सहायता समूहों बालाजी, राधे,
सिद्धि एवं शारदा समूह को 50-50 हजार रूपये की राषि के चैक वितरित किये
गए। कार्यक्रम में साबिर खां को हाथ ठेला व्यवसाय, दीपक सेन को केषषिल्पी
व्यवसाय हेतु सहायता राषि तथा कैलाष कोरी को अंतेष्टि सहायता प्रदान की
गई। इसी राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत मीना जैन, उमेदी बाई, उमा
नरवरिया, अर्चना, राजकुमारी बाई, मलिका बानो, जूली बाई, लक्ष्मीबाई
कुषवाह तथा रामबाई रजक को 20-20 हजार रूपये की राषि की सहायता के चैक
वितरित किये गए। हाथ ठेला पर व्यवसाय करने हेतु शाहिद, ग्याप्रसाद,
शंकरलाल, दुर्गेष कोरी तथा जावेद खांन को व्यवसाय हेतु आर्थिक सहायता
राषि के चैक दिये गए। इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत कु.पलक
कुषवाह, रूबी, लक्ष्मी, पूजा एंव रीना को स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण
किया गया।
मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण
नगर उदय अभियान कार्यक्रम में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री
षिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर से लाइव प्रसारण के माध्यम से जनता को
संबोधित किया गया। उपस्थित जन समूह ने कार्यक्रम में एल.ई.डी.के माध्यम
से सीधे प्रसारण का लाभ लिया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पहलवान साहू तथा पूर्व भाजपा
जिलाध्यक्ष श्री भानूसिंह रघुवंषी, सेवानिवृत प्रध्यापक श्री
एस.एस.सक्सेना, श्री वेदेही शरण वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन षिक्षक श्री महेन्द्र जैन ने किया। आभार प्रदर्षन
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री पी.के.सिंह ने किया

error: Content is protected !!