पुलिस अधीक्षक बीकानेर अमनदीपसिंह कपूर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना पांचू द्वारा देर रात्री कार्यवाही करते हुए कुख्यात तस्कर पप्पू चाडी उर्फ महीपाल को गत रात्री मे किशनासर जांगलू क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी पांचू परमेश्वर सुथार दिनांक 18ण्02ण्2017 को देर रात्री को दौराने गश्त जांगलू किशनासर रोड पर साईड मे सूनी रोही मे खडे एक ट्रक एवं इनोवा कार की लाईट जलती दिखाई दी जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा गाडियो को चैक करने पहुँचे तो वाहनो के पास खडे व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगे जिनका पीछा कर दो व्यक्ति को पुलिस द्वारा कब्जा मे लिया गया जिनसे नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू उर्फ महीपाल निवासी लक्ष्मणनगर पीएस भोजासर होना वताया तथा दूसरे ने अपना नाम सुखराम पुत्र जगदीश निवासी लक्ष्मणनगर पीएस भोजासर होना वताया। पप्पू चाडी पूर्व मे पुलिस थाना पांचू के मादक पदार्थो की तस्करी के दो मुकदमो मे वांन्छित चल रहा था। जिस पर वहा पर खडी ट्रक व इनोवा गाडी की पूछताछ की जाने पर संतोषजनक जवाव नही देने पर उक्त व्यक्तियो को कब्जा पुलिस मे लेकर गाडी की चैकिंग की गयी तो ट्रक मे दाल के कट्टो के नीचे व इनोवा कार मे प्लास्टिक के कट्टो मे भारी मात्रा मे डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया जिस पर नियमानुसार कार्यवाही कर मुल्जिमान के कब्जे से 227 किलोग्राम डोडा पोस्त ट्रक व इनोवा कार जब्त कर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया । जिस पर मुकदमा नम्बर 21ध्17 दर्ज कर अनुसंधान श्री दरजाराम थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के सुपुर्द किया गया । मुल्जिमानो से पूछताछ व अनुसंधान जारी है ।
कार्यवाही मे सामिल टीम . परमेश्वर सुथार थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू ए गंगाराम एचसी ए पांचाराम एचसी ए बाबूलाल कानिण् ए ओमप्रकाश कानिण्ए श्यामसुन्दर कानिण् अनिल कुमार कानिण्ए