ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में मनमानी का आरोप

falsund newsअजमेरनामा फलसूंड – हाल ही में संपन्न हुई ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में मानासर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानासर के प्रधानाचार्य पर मनमानी का आरोप लगाया |
ग्रामीणों ने बताया कि इस भर्ती में प्रधानाचार्य ने पूरी प्रक्रिया अपनी मनमानी से की | इस भर्ती में विद्यार्थी मित्र, लोक जुंबिश या ऐसे ही किसी सरकारी अनुभव वालों को वरीयता देनी थी पर प्रधानाचार्य ने किसी की न सुनते हुए अपने मनमाने ढंग से निजी विद्यालय के अनुभव को वरीयता देकर उनको ही साक्षात्कार में शामिल किया जबकि इसी ग्राम पंचायत के युवा जिनके पास तीन साल से भी ऊपर का अनुभव लोक जुंबिश से शिक्षा मित्र का है परंतु उनको साक्षात्कार में शामिल तक नहीं किया |
ग्रामीणों ने जब इस बारे में प्रधानाचार्य से बात करनी चाही तो उन्होने कोई संतोषजनक जबाब भी नहीं दिया |
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में हम उच्चाधिकारियों को अवगत करवा कर इसकी जांच करवायेगे

error: Content is protected !!