निर्यात प्रोत्साहन, प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

apesअजमेर 20 फरवरी 2017। जिला उद्योग केन्द्र एवं एसोसियेशन ऑफ पोटेनशियल एन्टरप्रन्योर सोसायटी (एप्स) अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में निर्यात प्रोत्साहन, प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण पर 22 और 23 फरवरी 2017 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 09ः30 बजे से सांय 5 बजे तक स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर आयोजित किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के जनरल मैनेजर सी.बी. नवल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सभी वर्गो को जोड़कर निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिये आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के उद्योगपति व इसमें रूची रखने वाले प्रशिक्षणार्थी का रजिस्ट्रेशन किया गया है।
अध्यक्ष आर.एस. चोयल ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में उद्योगपतियों एवं सम्भावित उद्योगपतियों को स्थापित करने, सफल व्यवसाय स्थापित करने, निर्यात एवं आयात सम्बन्धित जानकारी व नये उद्योगों के लिए यह मंच उपलबध कराया जा रहा है। महासचिव जे.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ 22 फरवरी 2017 को प्रातः 10 बजे से होगा।

जे.के. शर्मा
महासचिव
एप्स, अजमेर
मो. 9414009911

error: Content is protected !!