शिव मंदिर में जागरण शुक्रवार को

IMG-20170223-WA0025गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा :- उप तहसील फलसूण्ड के राजस्व ग्राम खुमानसर में प्रस्तावित शिव मन्दिर में भव्य जागरण महाशिवरात्रि के उपलक्ष में शुक्रवार शाम को रखा गया है भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हजारी कुमावत ने बताया कि शुक्रवार शाम को जागरण एवम् शनिवार सुबह महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा इस पवित्र स्थान पर खुमानसर के साथ प्रभुपुरा श्यामपुरा खोखसर भोमसागर इत्यादि कई गांवों के ग्रामीण भाग लेंगे शनिवार सुबह एक बड़ी बैठक रखी गई हैं जिसमे शिव मन्दिर निर्माण पर वार्ता करेंगे कुमावत ने सभी ग्राम वासियों को इस कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेने का आह्वान किया है

error: Content is protected !!