जयपुर// राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर में आयोजित स्पंदन आर्ट इन्टरनेशनल द्वारा आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के समापन पर सुविख्यात चित्रकार, कवयित्री, कथाकार और फिल्मकार के रूप मे ख्याति अर्जित कर रही इरा टाक को यहाँ सम्मानित किया गया।
इरा टाक को वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज, राजस्थान विश्वविद्यालय, ड्राविंग एंड पैंटिंग्स विभाग के अध्यक्ष डॉ आई यू खान, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी और लेखक फारूक आफरीदी, इंटरनेशनल ट्रांसपेरेंसी, राजस्थान चेप्टर के अध्यक्ष जी.एस. होरा, आर्यसमाज के प्रमुख सत्यव्रत सामवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र शर्मा कुसुम और स्पंदन आर्ट इन्टरनेशनल के चेयरमैन अनन्त प्रकाश ने उनकी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान पत्र और स्मर्ति चिन्ह भेंट किया।
