प्रेम कुमार जैन महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

IMG-20170317-WA0119महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय सिंह बापना ने वीर प्रेम कुमार जैन को सत्र 2017 19 के लिए अंतर्राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। महावीर इंटरनेशनल के मीडिया सह प्रभारी डॉ यतीन्द्र सिंह ने कि वीर प्रेम कुमार जैन वर्तमान में महावीर इंटरनेशनल की अजमेर शाखा के उपाध्यक्ष हैं तथा विगत तीस वर्षों से महावीर इंटरनेशनल से जुड़े हुए हैं। इनके पास अजमेर व भीलवाड़ा संभाग के पर्यवेक्षण का दायित्व रहेगा। इनके द्वारा रोगियों के मेडिकल बैड, कैलिपर्स, व्हीलचेयर आदि विभिन्न मेडिकल सहायक सामग्री की निशुल्क उपलब्धता कराकर महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्य प्रोजेक्ट को 24 घंटे की सुविधा देकर संचालित किया जाता है।

डॉ. यतीन्द्र सिंह
मीडिया सह प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल अजमेर
9414252989

error: Content is protected !!