भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसी धारको को बेहतर सेवाएं दे रहा है

unnamedभारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष श्री वी, के, शर्मा ने कहा कि निगम आधुनिक एवं उच्च स्तरीय तकनीक का इस्तेमाल कर पालिसी धारको को बेहतर सेवाएं दे रहा है।
श्री शर्मा आज जवाहर रंगमंच पर निगम के उत्क्रष्ठ विकास अधिकारी, अभिकर्ताओ, की सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निगम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य फरवरी में अर्जित कर लिया है।
श्री शर्मा ने कहा कि निगम इमानदारी से पालिसी धारको की सेवा कर रहा है। जबकि अन्य बीमा कंपनी वादे पुरा करने में असमर्थ है। श्री शर्मा ने आज एक दिवसीय अजमेर प्रवास के दौरान निगम के अत्याधुनिक तकनीक से निर्मीत भवन का लोकार्पण किया।
[इस अवसर पर निगम के प्रादेशिक प्रबंधक विपणन श्री राकेश कुमार, मण्डल प्रबंधक पी, एस, रावत, विपणन प्रबंधक श्री एम, सी .जोशी, विक्रय प्रबंधक श्री राजीव गोसाइ, दीपेन्द्र गुर्जर, विधायक राम लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।
निगम के अध्यक्ष श्री शर्मा अजमेर मण्डल के मण्डल प्रबंधक रह चुके हैं। उन्होंने आज पुरानी यादें ताजा की, बजरंग गढ जा कर हनुमान जी की पुजा अर्चना की।
श्री शर्मा के अजमेर पहुंचने पर श्री धनराज चौधरी, अपार सिंह, हरि भारद्वाज, वरिष्ठ अभिकर्ता शिव बंसल, पी, के, डी, शर्मा ने स्वागत किया।

error: Content is protected !!