जनकल्याण पंचायत शिविर में अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहें

किशोर कुमार
किशोर कुमार
अजमेर, 20 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें तथा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये शिविर प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे है। जिनसे लोगों को काफी राहत मिल रही है। इन शिविरों में अधिकारी आवश्यक रूप से जाए तथा अपने-अपने विभागाीय योजनाओं की जानकारी जनता को दें साथ ही मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को तत्काल पूर्ण किया जाना चाहिए। चालू वित्तीय वर्ष में कुछ ही समय शेष रहा है। कार्य पूर्ण करने के साथ ही राशि उपयोगिता प्रमाण पत्रा भी समय पर भिजवाएं जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि इन प्रकरणों का समयबद्धता के साथ समय पर निस्तारण किया जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा की तथा शहरी क्षेत्रा में अजमेर एवं किशनगढ़ में चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सिवरेज लाइन को संभालने के लिए पुष्कर में नगरपालिका एवं अजमेर में नगर निगम को भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विकास में सराना गांव की सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इस सड़क को 30 अप्रेल तक पूर्ण करें।
बैठक में भामाशाह योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, नरेगा योजना, महिला एवं बाल विकास, विद्युत संबंधी चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास अनुपमा टेलर, एडीए के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

चिकित्सालयों में वरिष्ठ वृद्धजन एवं पेंशनर्स की अलग लाइन होगी
अजमेर, 20 मार्च। सामुहिक चिकित्सालय संघ अजमेर के अधीक्षक ने एक आदेश जारी कर समस्त आचार्य एवं विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे अपने विभागों/ओपीडी आदि में वरिष्ठ वृद्ध जन एवं पेंशनर की चिकित्सकों को दिखाने के लिए अलग से लाइन लगवाने की व्यवस्था करावे।

उर्स मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 21 मार्च को
अजमेर, 20 मार्च। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में गरीब नवाज के 805वें उर्स के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार 21 मार्च को प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।

जलापूर्ति बाधित रहेगीः25 तक रहेगा शट डाउन
अजमेर, 20 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड प्रथम के अधीनस्थ नगर उपखण्ड पंचम के क्षेत्राधीन आंतेड़ स्थित उच्च जलाशय के रखरखाव/मरम्मत के कारण 21 से 25 मार्च, 2017 तक शट डाउन लिया जाने के कारण आंतेड, छतरी योजना, भारतीय जीवन बीमा काॅलोनी, अशोक विहार, शान्तिपुरा, राजीव काॅलोनी इत्यादि आसपास क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी अधिशाषी अभियंता ने दी।

error: Content is protected !!