परम्परागत खेलों के साथ राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रम आरम्भ

unnamedअजमेर, 20 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत सोमवार को अजमेर में जिला स्तरीय परम्परागत खेलों के साथ आगाज हुआ। आज कुश्ती, रस्साकस्सी,सतौलिया, रूमाल झपट्टा व तीरन्दाजी, कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया। मंगलवार को इन्ही परम्परागत खेलों की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं पटेल मैदान में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है। खेलने से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंगलवार को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी पूरी ऊर्जा के साथ भाग लेना चाहिए।
जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यु सिंह ने बताया कि परम्परागत खेलों में 150 बालकों व 100 बालिकाओं ने भाग लिया। कुश्ती में अजमेर केसरी का खिताब किशनगढ़ के शंकरलाल वैष्णव ने जीता, उप विजेता मालियों की बाड़ी के ओमप्रकाश मालाकार रहे। अजमेर कुमार के खिताब मदार सा अखाड़ा के जियालुद्दीन चिश्ती तथा उपविजेता किशनगढ़ के विष्णु चेची के नाम रहे। तीरंदाजी बालक वर्ग 20 मीटर में मनवीर सिंह प्रथम, पृथ्वी सिंह द्वितीय, बालिका वर्ग 20 मीटर में अनुशुमा शर्मा विजेता एवं दुर्गेश कंवर उप विजेता रही। इसी प्रतियोगिता में 40 मीटर में पृथ्वी सिंह राठौड़ प्रथम एवं दुर्गेश कंवर द्वितीय रहे। कब्ड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में अजमेर स्टेडियम तथा बालिका वर्ग में सराधना की टीम विजयी रही। द्वितीय स्थान बालक वर्ग में शिव वारियर्स तथा बालिका वर्ग में सावित्राी स्कूल ने प्राप्त किया। रस्साकसी प्रतियोगिता के अन्तर्गत बालका वर्ग में शिव वारियर्स विजेता एवं जय भवानी उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डीबीएन स्कूल तथा द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ ने प्राप्त किया। सतौलिया प्रतियोगिता में मोनिया स्कूल के बालका तथा सावित्राी स्कूल की बालिकाओं ने जीत दर्ज की। दोनों वर्गों में दौराई की टीम द्वितीय स्थान पर रही। रूमाल झपट्टा में सावित्राी स्कूल की बालिकाओं ने बाजी मारी इसमें सावित्राी क्लब उप विजेता रहा।
इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के सदस्य श्री रामस्वरूप धबाई, सचिन प्रकाश काला, सुनिल, ओमप्रकाश, अरविंद यादव, सुश्री कृष्णा, श्रीमती शारदा मालाकार, प्रशिक्षक श्री प्रवीण ओझा, ओम प्रकाश बारिया, महिपाल सिंह, रामनिवास, शंकर लाल, दिनेश चैधरी, अजय तुनवाल उपस्थित थे।

error: Content is protected !!