बीकानेर, 23/3/17 गुरुवार। चेटीचंड महोत्सव के तीसरे चरण में गुरुवार को नवाचार करते हुए परदेसियों की बगेची स्थित झूलेलाल जी का मंदिर में दीपमाला सजाई गई। बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं द्वारा पल्लो मछली पर सवार भगवान झूलेलाल जी मूर्ति के सम्मुख महाआरती की गई। संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट की ओर से हुए इस पूजन-अर्चन कार्यक्रम में मातृशक्ति, भारतीय सिंधु सभा, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, विश्वास वाचनालय एवं समाज की संबद्ध संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता निभाई। ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि सभी ने बगेची का अवलोकन किया व मंदिर में स्थापित शिवजी, काली माता सहित देवी देवताओं के दर्शन कर बगेची में सेवाएं देने वाले युवाओं को सराहा। वरिष्ठ नागरिक लीला देवी वलीरमानी, संगीता ग्वालानी, आरती ग्वालानी, पूनम ग्वालानी, रुक्मणी नवानी, जया नवानी, नेहा नवानी, मधु नवानी, भगवानी हेमनानी, सरला पंजाबी ने पल्लव डाल कर अरदास करवाई। मनीष भगत, दीपचंद सदारंगानी, जानू ग्वालानी ने दीप प्रज्वलित कर पूजा कार्यक्रम का शुभारम्भ करवाया। कांता हेमनानी, रुक्मणी वलीरमानी, भारती ग्वालानी एवं मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी। महोत्सव के चौथे चरण में 25 मार्च को सुबह 9 बजे जूनागढ़ के सम्मुख सूर सागर परिसर में लोकनृत्य छेज व भगत की प्रस्तुति दी जाएगी।
किशन सदारंगानी
9414952790
