महात्मा ज्योतिबा फूले व अम्बेडकर जयंती को लेकर बैठक 26 को

baran samacharफ़िरोज़ खान
“बारां, 22 मार्च। महात्मा ज्योतिबा फूले व डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने को लेकर विभिन्न संगठनों की बैठक 26 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे कोटा रोड स्थित पब्लिक पार्क में होगी। आयोजन समिति अध्यक्ष रमेषचंद मीणा ने बताया कि बैठक में व्यापारी, छात्र संगठन, सामाजिक संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें कार्यकम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। मीणा ने बताया कि 11 अप्रेल को सुबह 9 बजे महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार गोश्ठी की जाएगी। इसी दिन षाम को उनकी प्रतिमा पर दीपोत्सव किया जाएगा। इसी तरह 14 अप्रेल को श्रीराम स्टेडियम से रन फोर संविधान के लिए का आयोजन किया जाएगा। जो प्रताप चैक, दीनदयाल पार्क से होते हुए अम्बेडकर सर्किल पहुंचेगी। जहां डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुश्पांजलि व इसके बाद विचार गोश्ठी होगी। षाम को अम्बेडकर सर्किल पर दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। दोनों महापुरूशांे का यह जयंती कार्यक्रम जिला स्तरीय होगा। जिसमें जिलेभर से कार्यकर्ता भाग लेंगे।

22 अप्रेल को एक षाम अम्बेडकर के नाम कवि सम्मेलन

अम्बेडकर विचार मंच के राश्ट्रीय संयोजक टीकम षाक्य ने बताया कि 22 अप्रेल को बारां में एक षाम अम्बेडकर के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसकी तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई है।

error: Content is protected !!