जिला प्रमुख ने किया कुचील ग्राम पंचायत शिविर का निरीक्षण

zpajmer 01 (1)अजमेर 31 मार्च। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने प्रत्येक शुक्रवार को जिले की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित पंड़ित दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता लेते हुए पंचायत शिविर में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुचील में आयोजित पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। जिला प्रमुख नोगिया ने पंचायत शिविर में रसद विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विद्युत विभाग एवं आयुवेद विभाग अनुपस्थित पाया गया। पंचायत शिविर में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा शिविर की जानकारी नही होने की शिकायत पर सिलोरा विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया को शिविर पूर्व प्रत्येक पंचायत मुख्यालय सहित प्रत्येक ग्राम में पम्पलेट एवं माईक से प्रचार – प्रसार करने के निर्देश दिये। पंचायत शिविर में पेयजल समस्या की शिकायत पर किशनगढ विधायक भागीरथ चौधरी ने जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार शर्मा को मामले की जॉच कर कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
ग्राम पंचायत शिविर में कुचील सरपंच सरोज सुनारीवाल, किशनगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया, उपखण्ड़ अधिकारी अशोक कुमार शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहै।

error: Content is protected !!