माधोपुरिया गणगौर नवयुवक मंडल का गठन

beawar-samacharब्यावर, 1 अप्रेल। श्री माधोपुरिया मोहल्ला गणगौर समिति की बैठक में नवयुवक मंडल का गठन किया गया। संरक्षक तिलक बाबेल, अध्यक्ष अमित बंसल, उपाध्यक्ष अनुराग गोयल, महामंत्री मोहित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष दीपेश गोयल, प्रचार मंत्री गौरव गर्ग, सह प्रचार मंत्री संस्कार मंगल, प्रवक्ता सुमित सारस्वत, सोशियल मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल, मंत्री अंकुर मित्तल, सह मंत्री निशांत मंगल, सह कोषाध्यक्ष चर्चित मंगल, कार्यालय प्रभारी तरूण बाबेल को नियुक्त किया गया। 10 दिवसीय आयोजन को बेहतर बनाने के लिए भरत मंगल को मेला संयोजक व अंकित गर्ग को सह संयोजक बनाया गया। आशीष गोयल, विजय मंडोरा, मनोज अग्रवाल, यश सलेमाबादी, अभिषेक सटाक, हर्ष बजाज, निशांत सिंहल, हरशुल मित्तल, अनिरूद्व शर्मा, मोहित गर्ग, सौरभ जयपाल, मयंक सिंहल, मनोज शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया है। माधोपुरिया मोहल्ला में प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक ईसर-गणगौर की मनमोहक झांकी सजाई जा रही है। रामनवमी के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!