राज्यव्यापी रैली में जैसलमेर के कर्मचारी होंगे षरीक

jaisalmer newsभंवरलाल गर्ग महामंत्री महासंघ जिला शाखा जैसलमेर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राजस्थान प्रदेष के 7 लाख राज्यकर्मियों, बोर्ड, निगम, स्वायतषाषी संस्थंओं, पंचायतराज कर्मचारियों, ठेका, संविंदा प्रथा कर्मियो, पेषनरों के हितार्थ एवं राज्य सरकार की श्रमिको, किसानों, नवयुवक बेरोजगार, विरोधी नीतियों के विरोध में तथा 7वें वेतन आयोग की सिफारिषों सहित 15 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में महासंघ द्वारा आयोजित विषाल राज्य व्यापी रैली में भाग लेने के लिए नुकड बैठके अयोजित की गई तथा राज्य महासंघ के प्रदेष कार्यालय श्री गोवधर्ननाथ जी का मन्दिर चौडा रास्ता जयपुर के निर्देषानुसार कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा ने प्रदेष महासंघ के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत समिति सम, पशु पालन विभाग, नगर परिषद, जिला परिषद, एवं पंचायत समिति जैसलमेर के कार्यालयो में जाकर नुकड बैठके आयोजित करने के साथ साथ व्यक्तिगत कर्मचारियों से सहयोग की अपील की अ0रा0रा0 कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटी ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को आव्हान किया की 6 अप्रेल को हनुमान सर्किल से महासंघ द्वारा अधिकृत बसे सायं 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्तान करगी। जिलाध्यक्ष भाटी के आव्हान पर उपस्थित कर्मचारियों ने आर्थिक सहयोग देने के साथ साथ जयपुर चलने का वादा किया, नुकड बैठको को महासंघ के संगठन मंत्री ताराचन्द सेवक, कोषाध्यक्ष प्रकाष विष्नोई, उपाध्यक्ष जगमाल सिंह भाटी आदि ने सम्बोधित किया मंच का संचालन भवंरलाल गर्ग ने किया।

error: Content is protected !!