बकनपुरा के 85 लोगो को नही मिला राशन

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 2 अप्रेल । बकनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नये राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन के गेंहू नही मिलने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अजय सहरिया, बोनु राम, कालू, दीवान, श्रवण, गंगाराम, सहित करीब 85 नये राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन के गेंहू नही मिल रहे हे । इन्होंने बताया कि रसद विभाग बारां, पंचायत समिति किशनगंज , क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत करा दिया गया । उसके बाद भी अभी तक नये राशन कार्ड चालू नही हो पाए । उन्होंने बताया कि गेंहू नही मिलने के कारण हमारे सामने भूखे मरने की नोबत आ गयी है । उन्होंने बताया कि अधिकारियो के कई बार चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक नये राशन कार्ड से गेंहू मिलना चालू नही हुआ है ।

error: Content is protected !!