केाटगेट, बीकानेर
मदरसा मोहल्ला माहवतान में आज 10 बच्चों ने खतम-ए-कुरान किया जिसमें कारी आमीन साहब और हाफिज नौशाद साहब ने बच्चों को अपने अल्फाजों से नवाजा और बच्चों की हौसला अफजाई की उनको पढ़ाई पर ध्यान देने की तालिम दी। एक दूसरे से आपसी जुडाव रखने पर विशेषतौर से समझाया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अलग अलग अंदाज में नअ्ात शरीफ व कुरआन की आयतों का बयान किया। मोलाना हसनेन नायब ईमाम ने नआ्त शरीफ पेश की व शोकत अली जोईया ईमाम मस्जिद माहवतान ने मोहल्ले वालों से गुजारिश की कि आप अपने बच्चों को शिक्षा की ओर बढायें। इस कार्यकम के दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुलाम हुसैन (बाबु भाई) ईदरीस अहमद, अजहरूदीन, अहमद अली, मोहम्मद ईरफान, अनवर खादिम बलवान शाह दरगाह की तरफ से बच्चों की हौसला अफजाई के लिये इनामात भी दिये गये।