बीकानेर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का उद्धाटन 17 अप्रैल को होगा

bikaner samacharबीकानेर 15/4/17। बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 व 5 पर 17 अप्रैल को यात्री लिफ्ट का शुभारम्भ होगा। लिफ्ट का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल करेंगे। रेलवे के सीनियर डीसीएम सी.आर.कुमावत के अनुसार 20 यात्रियों सहित कुल 1360 किलोग्राम वजन सहने की क्षमता वाली लिफ्ट है जो 6.75 मीटर तक की उंचाई तय करेगी। सुरक्षा के लिहाज से यह बैटरी चालित व अलार्म युक्त हैं। फायरमैन स्विच भी लगा है। स्वचालित रेसेक्यू डिवाइस लगा है जो अचानक बिजली जाने पर सुरक्षित एक मंजिल तक ले जाने में सक्षम है। ओवरलोड होने की वार्निंग ऑडियो विजुअल डिवाइस से मिलेगी है। इमरजेंसी में कम्यूनिकेशन के लिए इसके कंट्रोल पैनल पर प्रैस एण्ड स्पीक सिस्टम लगा है। दिव्यांगों के लिए ब्रेल स्क्रिप्ट के पुशबटन भी लगे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए यह रेलवे का एक और प्रयास है।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!