लगे पाॅलिथिन निर्माण पर रोक

cow-1451470085पीपुल फाॅर एनीमल्स के प्रदेष प्रभारी बाबूलाल जाजू ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि देष के कुछ प्रदेषांे में पाॅलिथिन थैलियों के निर्माण व क्रय विक्रय व उपयोग पर रोक है। परंतु सभी प्रदेषों मंे रोक नहीं होने से उन प्रदेषों से रोक वाले प्रदेषों मंे पाॅलिथिन महंगे दामांे में आकर बेची जा रही है जिससे रोक के बावजूद आमजन पाॅलिथिन का उपयोग कर रहा है।
जाजू ने आगे कहा कि शहर व गांवो में 75 प्रतिषत कचरा मात्र पाॅलिथिन उपयोग में लेकर फैंके जाने के कारण होता है वहीं दूसरी ओर पाॅलिथिन को खाकर देष मंे लाखांे गो-वंष अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रही है। वहीं नालियां व नाले भी पाॅलिथिन से अटे पड़े हैं जिससे मच्छरों की भरमार होकर बीमारियां बढ़ रही है। केन्द्र सरकार द्वारा संपूर्ण देष मंे पाॅलिथिन थैली के निर्माण पर रोक लगाकर आमजनो मंे कपड़े व जूट के थैले उपयोग लेने के लिए जनजाग्रति अभियान चलाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि प्रदेष मंे 1 अगस्त 2010 से पाॅलिथिन थैली के निर्माण, विक्रय व उपयोग पर रोक होने के बावजूद पाॅलिथिन थैलियों का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है, जिसका मुख्य कारण देष मंे एक जैसा कानून नहीं होना है।

Babu Lal Jajoo
Bhilwara

error: Content is protected !!