बीकानेर 23/4/17। चितचोर फेम पार्श्व गायिका हेमलता के पहली बार बीकानेर आगमन पर राजस्थानी, हिन्दी, सिन्धी उपन्यासकार एवं नाटककार मोहन थानवी ने उन्हें अपना राजस्थानी उपन्यास कुसुम संतो की प्रति भेंट की। हेमलता ने राजस्थानी में बातचीत करते हुए थानवी से उपन्यास के कथानक की जानकारी ली और बताए जाने पर उपन्यास के ठेठ राजस्थानी ग्रामीण इलाकों के प्रौढ़ावस्था के नायक एवं अधेड़ विधवा के पुनर्विवाह विषयक कलेवर को सराहा। हेमलता एबीसीडी स्टूडियों के 52 कड़ियों के धारावाहिक भगवान श्रीविश्वकर्मा के गीतों के एलबम को रिलीज करने के लिए बीकानेर आईं। एलबम के गीत बीकानेर के जाने माने कवि गौरीशंकर मधुकर ने लिखे हैं।
