जलदाय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जाना प्रदेश का हाल, पेयजल व्यवस्थाएं माकूल करने और पूर्णतया सजग रहने के दिए निर्देश
जयपुर, 27 अप्रेल। जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने गर्मी में आमजन को किसी भी तरह की पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंता स्तर के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर पेयजल व्यवस्थाओं की संपूर्ण जानकारी ली।
श्री गोयल ने शासन सचिवालय में गुरूवार को आयोजित वीसी में अधिकारियों को पेयजल व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करते हुए पूर्ण सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्याओं को सुलझाने को अपनी आदत बनाएं। जहां भी पेयजल को लेकर परेशानी है, तुरंत संवाद कर समाधान करने की कोशिश करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जलदाय मंत्री गोयल ने कहा कि जहां भी पुरानी पाइप लाइनों से प्रदूषण की आंशका है वहां अधिकारी सचेत रहें। उन्होंने प्रदेश भर में आरओ प्लांट का काम समय पर पूरा करने, जनता जल योजना के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने, जलाशयों की नियमित रूप से सफाई, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियसान के द्वितीय चरण के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने और किसी भी समस्या पर जन प्रतिनिधियों से बातचीत कर उसका समाधान करने के भी निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जेसी महान्ति ने कहा कि अधिकारी ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में मूवमेंट करें। शहर में कहीं भी प्रेशर की कमी न आने पाए। जहां अवैध बूस्टर हों वहां आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शहर के ऐसे क्षेत्र जहां विभाग की ओर से पेयजलापूर्ति नहीं होती वहां आवश्यकतानुसार टैंकरों के जरिए जलापूर्ति करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में पानी के अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही, जल राजस्व के लक्ष्य व प्राप्ति, जल गुणवत्ता की जांच, जरूरत और मांग के अनुसार आरओ प्लांट और सोलर प्लांट लगाना, अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण और मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन जैसे कई विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशिष्ट सचिव श्री महेश शर्मा, विभाग के मुख्य अभियंता (ग्रामीण, शहरी, प्रशासन, विशेष परियोजना) के अलावा विभाग के कई आला अधिकारी उपस्थित थे।
