बीदावत के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक व्यक्त

bikaner samacharबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने पिछले दिनों खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिहं बीदावत के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक व्यक्त किया। व्यापार मण्डल कार्यालय में रखी गई षोक सभा में सचिव कन्हैयालाल बोथरा ने श्री बीदावत को सच्चा कर्मयोगी बताते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग में उनके योगदान का उल्लेख किया। उपाध्यक्ष नरपत बोथरा ने कहा कि श्री बीदावत एक विनम्र व व्यवहार कुषल थे। वे बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिये हमेषा तत्पर रहते थे। सह सचिव सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि श्री बीदावत ने बीकानेर उद्योग जगत को एक नई पहचान देने का प्रयास किया। मोहनलाल राठी ने कहा कि बीकानेर ने कुषल व कर्मठ उद्योगपति को खो दिया है। पं. जयदेव षर्मा ने कहा कि श्री बीदावत ने खारा उद्योग संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सदैव खारा व बीकानेर के अन्य ओद्यौगिक क्षेत्रों के विकास के लिये प्रयास करते रहे। सभा में घनष्याम लखाणी, मक्खनलाल अग्रवाल, रघुराज सिंह, हेतराम गौड़, संतोश मुष्रफ आदि उपस्थित थे।

(कन्हैयालाल बोथरा)
सचिव

error: Content is protected !!