अविनाश पांडे के बयान पर आपत्ति

bjp-logoअजमेर 16 मई भारतीय जनता पार्टी अजमेर में कल पुष्कर में कांग्रेस के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे के द्वारा हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने आपत्ति व्यक्त की है भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 70 वर्षों तक वंशवाद के आधार पर देश का शोषण किया आज संपूर्ण देश यह समझ चुका है कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अतिरिक्त कोई भी विचारधारा देश को आगे नहीं ले जा सकती है बल्कि अन्य सभी विचारधाराएं देश के लिए घातक सिद्ध हो रही है चाहे वहां पंत का केरल और बंगाल में नरसंहार हो नक्सलवाद हो या अन्य क्षेत्रीय दलों के निजी हितों से जुड़ी राजनीति हो इन सब से उभरकर राष्ट्र के चित्र में यह बैठ चुका है कि देश को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का विचार ही आगे बढ़ा सकता है जिस प्रकार से इस विचार को आत्मसात कर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है उसी से बौखला कर कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन अजमेर आकर अनर्गल बयान कर हिंदू राष्ट्र के भाव को गलत उत्तर प्रस्तुत हास कर हिंदुत्व का उपहास उड़ा रहे हैं जो की निंदा का विषय है

अनीश मोयल
जिला संयोजक
भाजपा मीडिया विभाग

error: Content is protected !!