अजमेर 16 मई 2017ः वंडर सीमेंट ने आज अपने वार्षिक अभियान ‘स्वच्छ जल सबका हक’ की शुरुआत की। यह अभियान गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के 46 शहरों में चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत 52 वैन तैयार की गई है जो 30 दिनों तक बारी-बारी से 46 शहरों के 16 लाख लोगों को 10 लाख लीटर स्वच्छ जल उपलब्ध कराएगी।
‘स्वच्छ जल सबका हक’ के तहत हर तबके, हर वर्ग, मजदूरों, बच्चों, बूढों को साल के सबसे गर्म मौसम में स्वच्छ और ठंडा जल उपलब्ध कराया जाएगा। ये सभी 52 वैन्स शहर के लोकप्रिय और जाने-पहचाने स्थान पर खड़ी की जाएंगी।
वंडर सीमेंट लि. के निदेशक श्री विवेक पाटनी ने कहा, “जल बहुमूल्य मद है और गर्मियों के मौसम में इसकी भारी कमी हो जाती है, विशेषकर सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों को इसकी सबसे अधिक जरूरत महसूस होती है। इस स्थिति को बेहतर करने के लिए और लोगों को ऐसे स्थानों पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हमने इस दिशा में ‘स्वच्छ जल सबका हक’ अभियान की शुरुआत 2014 में की थी। विगत वर्ष हमने लगभग 40,000 कि.मी. क्षेत्र में लोगों को 4 लाख लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया था। इस वर्ष हम इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।”
वंडर सीमेंट ने वर्ष 2014 में पहली बार इस अभियान की शुरुआत की थी जिसमें उदयपुर जिले के 15 स्थलों जैसे कि अस्पतालों, निर्माण स्थलों, बस स्टैंड पर लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए ‘स्वच्छ जल सबका हक’ कार्यक्रम का विस्तार अब चार राज्यों के 46 शहरों में किया गया है।
वंडर सीमेंट के बारे मेंः वंडर सीमेंट, सीमेंट के क्षेत्र में अग्रणीय नाम है जो राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड राज्यों में उपलब्ध है। कंपनी कि स्थापना 2010 में हुई थी और इसका मुख्यालय उदयपुर, राजस्थान में स्थित है। वंडर सीमेंट लि. अपने उच्च स्तरीय उत्पादों के लिए विख्यात है जो अपनी मूल कंपनी आर.के.मार्बल, जिसकी मार्बल की दुनिया में अपनी एक खास पहचान है, की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ा रही है। कंपनी का प्लांट चित्तौड़गढ़ में स्थित है जहां प्रतिवर्ष 6.75 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन होता है जिसके चलते उद्योग जगत में इसकी एक विशेष पहचान है। यह सुनिश्चित करने के विशेष प्रयास किए जाते हैं कि प्लांट नवीनतम पर्यावरण मानकों के अनुरूप हो। रिवर्स एयर बैग हाउस, ईएसपी और कई प्रकार के बैग फिल्टरों की सहायता से प्लांट को साफ और धूलरहित रखा जाता है। जर्मनी की थाइसनक्रुप और प्फायर लि. के तकनीकी सहयोग के साथ इस प्लांट कि स्थापना की गई हैं।
संदीप शर्मा
94140 66866